सगड़ी तहसील के जैश पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी का धूमधाम से आयोजन

सगड़ी तहसील के जैश पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी का धूमधाम से आयोजन

संवाददाता- राजेश गुप्ता, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

सगड़ी तहसील के अंतर्गत जैश पब्लिक स्कूल, केशवपुर अंजान शहीद, आजमगढ़ में इस वर्ष रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में खुशी और उमंग का वातावरण था, जहां बच्चों से लेकर शिक्षकों तक, सभी ने इस पवित्र पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

 मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सगड़ी शुभम तोदी की पत्नी, अंजली तोदी जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्रबंधक मिर्जा महफूज बेग मुख्य अतिथि अंजली तोदी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम की शुरुआत में, उन्होंने डायरेक्टर को छोटे भाई के रूप में राखी बांधकर भाई-बहन के इस पवित्र बंधन की परंपरा को निभाया। इस अवसर को और भी खास बना गया। 

इस अवसर पर, अंजली तोदी ने स्कूल के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह रिश्तों में प्रेम, विश्वास और सुरक्षा की भावना का प्रतीक है। उनकी उपस्थिति और शुभकामनाएं सभी के लिए प्रेरणादायक रहीं।

इस उत्सव के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर मिर्जा असद बेग ने एक अनूठी पहल की, जहां उन्होंने विद्यालय की प्राचार्या रोजीना रहमान और अन्य अध्यापिकाओं से राखी बंधवाई। इस भावना से प्रेरित होकर, उन्होंने कहा कि यह उत्सव केवल भाई-बहन के बीच का बंधन नहीं, बल्कि सभी के बीच के आपसी प्रेम और सम्मान को और गहराई देता है।

 कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर, बच्चों ने भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरित नाट्य प्रस्तुतियां दीं। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सज-धजकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी मासूमियत और भक्ति भाव ने पूरे माहौल को भक्ति और आनंदमय बना दिया।

विद्यालय के प्रबंधक  मिर्जा महफूज बेग, प्राचार्या रोजीना रहमान, डायरेक्टर मिर्जा नासिर बेग व मिर्जा असद बेग और अन्य शिक्षकों ने इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। अमीर हमजा, जहांगीर, सुनील कुमार मौर्या, सुनीता राय, नीतीश मिश्रा, ज्योति कुशवाहा, प्रतिभा यादव, आयशा खान, अरीबा खान, यासमीन, अरीशा खान, अदीबा खान, बुशरा खान, डॉ. विवेक कुमार यादव, सुनील कुमार, आकीब शेख, मो. फहीम, मो. आतिफ, हरिपाल यादव, और दीपिका देववंशी जैसे शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति और सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया।

इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं रहीं। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अंजली तोड़ी जी के हाथों बच्चों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए, जिससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ गया। 

समारोह के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर मिर्जा नासिर बेग व मिर्जा असद बेग ने सभी का धन्यवाद करते हुए इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं। 

इस प्रकारजैश पब्लिक स्कूल  में रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी का यह संयुक्त उत्सव एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में सभी के दिलों में अंकित हो गया, जिसमें प्रेम, भक्ति और संस्कारों की अद्भुत झलक देखने को मिली।